प्रयागराज। मौनी अमावस्या पर देशभर की नदियों में श्रद्धालु स्नान ध्यान कर दान पुण्य कर रहे हैं।मौनी अमावस्या के दिन मान्यता है कि मौन रखकर दान पुण्य करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।संगम नगरी में माघ मेले के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर शनिवार को सुबह दस बजे तक 85 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।देर रात से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब संगम तट पर उमड़ पड़ा। पौ फटते ही डुबकी शुरू हो गई।श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाने के बाद विधि विधान से मां गंगा का पूजन अर्चन कर दीपदान किया हाड़ कंपाने वाली ठंड में भी श्रद्धालुओं का आस्था भारी पड़ी। श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी।घाटों के अलावा पूरे माघ मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है प्रयागराज में मौनी अमावस्या स्नान पर्व के अवसर पर मेला क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से पूजनीय संतों एवं श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गयी।