महराजगंज जौनपुर क्षेत्र के कोबी गांव स्थित श्री सीताराम श्रीनिवास सेवा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष कृष्ण प्रपन्नाचार्य जी द्वारा सभी देशवासियों प्रदेश वासियों एवं क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए महाकुंभ 2025 में आस्था की डुबकी लगाने का आवाहन किया है। वहीं यह भी बताया कि हमारे श्री सीताराम श्रीनिवास सेवा ट्रस्ट मातगैड़ चौराहा रामकोट श्रीधाम अयोध्या द्वारा महाकुंभ पर्व में भव्य पंडाल लगा हुआ है जहां सभी महाकुंभ में पधारे भक्त जनों का स्वागत किया जाएगा तथा ट्रस्ट के अध्यक्ष युवराज स्वामी अनंताचार्य जी महराज उपस्थित रहेंगे आपको यह भी बता दे की कृष्ण प्रपन्नाचार्य जी कोबी कुटी गद्दोपुर के द्वारा समाज सेवा का कार्य निरंतर किया जा रहा है।