कठूमर। दिनेश लेखी। खंडेलवाल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय जघीना रोड भरतपुर परिसर में भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा किसी भी प्रोडक्ट के रजिस्ट्रेशन ट्रेडमार्क एवं पेटेंट संबंधी एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार के मुख्य अतिथि एवं रिसर्च पर्सन दीपेश कुमार मीणा थे। सेमिनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत करके हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के निदेशक योगेंद्र कुमार खंडेलवाल ने की तथा संयोजन संस्था प्राचार्य डॉ मधु खंडेलवाल ने किया।
रिसोर्स पर्सन दीपेश मीणा ने किसी भी उत्पाद की रजिस्ट्रेशन ट्रेडमार्क एवं पेटेंट की प्रक्रिया का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से परिचय दिया। इस संबंध में उपस्थित विद्यार्थियों ने विविध प्रश्नो जिज्ञासाओं को रखते हुए इससे संबंधित अनेक जानकारी प्राप्त की। सेमिनार में महाविद्यालय में अध्ययनरत प्रथम और द्वितीय वर्ष के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष और संस्था निदेशक योगेंद्र कुमार खंडेलवाल ने विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करते हुए इस प्रकार की रोचक एवं जीवन उपयोगी सूचनाओं को संगतकर जीवन में उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में सेमिनार की संयोजक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मधु खंडेलवाल ने उपस्थित अतिथियों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के व्याख्याता विशाल सिंह, साधना सिंह, देवेंद्र कुमार शर्मा,मनोज कुमारी , गिरीश कुमार,डाँ देवी सिंह आदि उपस्थित थे।