गोरखपुर, 9 सितंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जीवन का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसमें कायस्थ समाज ने योगदान न दिया हो। इस समाज ने सिर्फ कलम ही नहीं, बल्कि तलवार की भी पूजा की है। कलम और तलवार दोनों के समन्वय से ही समाज और राष्ट्र की व्यवस्था चलती है। मुख्यमंत्री गोरखपुर क्लब में आयोजित श्रीचित्रगुप्त मंदिर सभा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा की विशिष्ट काया से कायस्थ समाज का प्रादुर्भाव माना गया है और भगवान श्रीचित्रगुप्त को कर्म के लेखा-जोखा के साथ श्रेष्ठ कार्य की प्रेरणा देने वाला माना गया है। कायस्थ समाज को प्रबुद्ध समाज कहा गया है, जिसने धर्म, अर्थ, प्रशासन, विधि, व्यवसाय, कला, चिकित्सा और शिक्षा हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री, जयप्रकाश नारायण, महर्षि महेश योगी और मुंशी प्रेमचंद जैसे महापुरुष इस समाज से आए, जिन्होंने हर दौर में देश का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कोई ऐसा समय नहीं रहा जब कायस्थ समाज ने देशहित में योगदान न दिया हो।
डॉ. राजेंद्र प्रसाद का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी साधना जाति के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए थी। उनके योगदान के सम्मान में प्रयागराज में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी स्थापित की जा रही है। प्रयागराज की कायस्थ पाठशाला और इस समाज के लोगों द्वारा स्थापित शिक्षण संस्थाओं का भी उन्होंने उल्लेख किया।
कला के क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने अभिनेता अमिताभ बच्चन को याद किया और कहा कि उनमें सहजता और अपनी धरती के प्रति गहरा लगाव है। उन्होंने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के गोरखपुर से जुड़ाव का भी जिक्र किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी समाज की पहचान उसके महापुरुषों से होती है। वर्तमान और भावी पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए समाज की संस्थाओं को चाहिए कि वे महापुरुषों के जीवन से परिचित कराएं। मंच पर जाने से पूर्व मुख्यमंत्री ने भगवान श्रीचित्रगुप्त की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि बक्शीपुर चौक का नाम भगवान श्रीचित्रगुप्त के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने महापौर को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश भी दिया।
इस अवसर पर वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य की छवि से निकलकर उत्तम प्रदेश बना है और अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। कानून व्यवस्था मजबूत होने से यूपी निवेश का प्रमुख केंद्र बना है और देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बन रहा है।