कठूमर। दिनेश लेखी। विकास युवा मंडल ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी व उपप्रधान को ज्ञापन देकर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कठूमर की छात्राओं को बुनियादी सुविधाओं की मांग की है।
कठूमर विकास युवा मंडल ने इनको सौंपा ज्ञापन में प्रधानाचार्य बीना मीना के हवाले से बताया कि विद्यालय में छः कक्षाकक्ष मौजूद थे। इनमें एक से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। और विधालय में तीन सौ नामांकन है। इसके अलावा विद्यालय में पीने के पानी को की सुविधा नहीं है। जिसके चलते बालिकाओं को पानी पीने बाजार में जाना पड़ता है। तथा विद्यालय के मूत्रालय, शौचालय जीर्ण शीर्ण की अवस्था में हैं। इन बुनियादी समस्याओं के चलते छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापान सौंपने के बाद उप प्रधान विश्वेन्द्र सिंह व सरपंच शेरसिंह मीणा ने विधालय की समस्याओं का हर संभव समाधान करने का भरोसा दिया।