कठूमर। दिनेश लेखी। राजस्थान दूरदर्शन स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर छः जुलाई को कत्थक गुरू एवम गायिका रोज़ी शर्मा जी को स्पेशल गेस्ट के रूप में राजस्थान दूरदर्शन द्वारा साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया गया।और इस दौरान संगीत और कला से संबंधित विषयों पे विस्तृत चर्चा की गई। रोज़ी शर्मा ने बॉलीवुड गानों की कुछ पंक्तियां दर्शकों के मनोरंजन के लिए गाई एवम कत्थक से संबंधित मुद्राएं एवम भाव भंगिमा भी समझाई।
उन्होंने अपने गुरु पंडित चरन गिरधर चांद को एवम अपने पिता गुरु नलिनीकांत दीक्षित को याद किया एवम अपनी सफलता का श्रेय इन दोनों गुरुओं को दिया।
और सरकार से सहयोग की अपेक्षा रखते हुए संगीत केंद्रों की स्थापना का विचार प्रकट किया।और राजकिशोर का विशेष धन्यवाद किया जिनके सहयोग से ये कार्यक्रम सफल हो सका रोज़ी शर्मा को विशेष अतिथि रूप में बुलाएं जाने पर देश भर से बधाई देने वालों के फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई संदेश व फोन आते रहें व राजस्थान के अलवर के भिवाड़ी में विशेष रूप से खुशी भरा माहौल रहा और लोगों ने आपस में दूसरे को बधाई दी और चर्चा रही बड़ी बहन के कारण आज देश भर में अलवर व भिवाड़ी का नाम रोशन हुआ है।