कठूमर।दिनेश लेखी। रविवार को ब्लाक खेडली कठूमर उपखंड क्षेत्र में 73 लोग कोरोना पोजिटिव आयें और कोरोना की तीसरी लहर के दूसरे वीकेंड कर्फ्यू में लोग घरों में ही रहे। हालांकि सड़कों पर वाहन थे लेकिन उनकी मात्रा काफी कम नजर आई। सभी बाजार बंद ही रहे। ज़रुरी सामान की दुकानें खुली थी, वहां भी एक-दो लोग ही नजर आए। कस्बे में पुलिस की गाड़ी घूमती नजर आई ।
वीकेंड कर्फ्यू के दूसरे दिन दोपहर दो बजे के बाद जब कस्बे के मुख्य चौराहों व मार्गों का जायजा लिया तो मार्केट बंद नजर आए।
कस्बे के अहिंसा सर्किल पर एएसआई सोहनलाल पुलिस गाडी मय जाप्ता के साथ खड़े रहे। इस दौरान मास्क नहीं पहनने वाले आमजनों व गाड़ी में सवार ड्राइवर के एवं मोटरसाइकिल वालों के लगभग 20 लोगों के चालान कांटे गये। कस्बे के लोगों ने खुद ही लॉकडाउन का पालन किया। मौसम में ठंडक बढने से लोग घरों में ही रहे। दूसरी ओर वीकेंड कर्फ्यू के कारण भी बेवजह लोग घरों से बाहर नहीं निकले।
रविवार को ब्लाक खेडली कठूमर उपखंड क्षेत्र में 73 लोग कोरोना पोजिटिव आयें।
कस्बे में सभी दुकानें बंद रही तथा आवश्यक वस्तुओ मेडिकल ,सब्जी ,फ्रूट ,और दूध डेयरी की दुकाने खुली रही।