बब्लू शर्मा की रिपोर्ट
महाराजगंज l राष्ट्रीय स्वास्थ्य किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल के स्वास्थ्य टीम के द्वारा आउटरीच एक्टिविटी का संपादन पूर्व माध्यमिक विद्यालय लखीमा पर किया गया जिसमें मासिक थीम के अनुसार माहवारी विषय पर बिंदुवार चर्चा किया गया तथा बच्चियों में माहवारी के दौरान साफ-सफाई रखने तथा सूती कपड़े या सेनेटरी नैपकिन इस्तेमाल करने के बाद कैसे निपटारा किया जाए इत्यादि विषय पर विशेष चर्चा किया गया साथ ही साथ किशोर किशोरियों में आयरन की गोली तथा किशोरियों में सैनिटरी नैपकिंस का भी वितरण किया गया चर्चा के दौरान काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता ने किशोर किशोरियों को आने वाले छुट्टियों में पर्याप्त आयरन की गोली लेकर अपने पास रखने की सलाह दी तथा समय-समय पर आयरन की गोली लेते रहने के लिए जागरूक किए इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षिका श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी एवं किरण सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।