देवेंद्र प्रताप शर्मा की रिपोर्ट
महराजगंज । परतावल श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 730 परतावल महराजगंज रोड़ पर छातीराम पेट्रोल पंप के समीप रोडवेज अनुबंधित बस व महिंद्रा जाइलो बोलेरो गुरुवार की दोपहर दो बजे आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर में जाईलो में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत जो गयी, जबकि चार गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहीं जाईलो चालक की हालत गम्भीर बतायी जा रही है। वहीं बस में बैठे लगभग एक दर्जन से अधिक यात्रियों को हल्की चोटें आई है। घायलों का इलाज परतावल स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
गुरुवार को दोपहर में महराजगंज की तरफ से महिंद्रा जाइलो परतावल की तरफ जा रही थी उसके विपरीत दिशा से आ रही रोडवेज अनुबंधित बस की सामने से टक्कर हो गयी। जाईलो का अगला हिस्सा बस के अंदर घुस गया जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। जाइलो में बैठे एक व्यक्ति उसी में फस गया। देखते ही देखते हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह व श्यामदेउरवा पुलिस मौके पर पहुंच गए। गैस कटर एवं जेसीबी की मदद के बाद काफी मशक्कत के बाद जाईलो में फंसे व्यक्ति को मृत हालत में बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान अशोक पटेल उम्र 50 वर्ष पूर्व प्रधान कस्भरहिया थाना चौक के रूप में हुई,जबकि महिंदा जाइलो का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है।
चालक का परतावल अस्पताल पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया गया। वहीं बस में सवार आधा दर्जन लोगों को हल्की चोटें आयी है। घायलों की पहचान धीरेंद्र निवासी निचलौल, सोनमती ग्राम धर्मपुर, उमलेश बरगदवा के रूप में हुई है। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में चल रहा है। श्यामदेउरवा पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।