परतावल। परतावल ब्लाक के ग्राम पंचायत श्यामदेउरवां में हो रहे सीसी सड़क निर्माण के गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की थी। ग्रामीणों का आरोप था कि ठेकेदार द्धारा मनमानी ढ़ंग से बिना बेस बनाए ही मसाला डलवाया जा रहा है। ऐसे में अगल बगल से तो मोटाई 6 इंच दिख रहा है लेकिन बिच में मोटाई मात्र 3 इंच ही है। इसके अलावा मोरंग के जगह पिले रंग की मिट्टी का मिलावट कर निर्माण हो रहा है। मसाले की गुणवत्ता भी ठीक नही है। ऐसे में सड़क एक बरसात भी नहीं टिक पाएगी। गुरूवार को शिकायत की जांच करने पहुंचे लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता डीएन सिंह ने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए गुणवत्तायुक्त सड़क निर्माण कराने की हिदायत दी तथा सड़क निर्माण में प्रयोग होने वाले सामग्री को लैब जांच के लिए भेजा।
अवर अभियंता डीएन सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण में अनियमितता बिल्कुल नहीं होने दी जाएगी। कार्य के अनुसार ही भुगतान किया जाएगा।