- लो-वोल्टेज ने रोकी धान की सिंचाई
- गर्मी में बिजली की समस्या से लोगों को हो रही परेशानी
जौनपुर वरिष्ठ संवाददाता। जनपद में विद्युत कटौती से आम लोग त्रस्त हैं तो लोवोल्टेज की समस्या से किसान जूझ रहे। पुरानी व्यवस्थाओं पर आधारित विद्युत आपूर्ति में वोल्टेड ड्राप होने की शिकायतें आम हो गयी हैं। 220 की जगह 110 से लेकर 150 वोल्टेज मिल रहा जिससे पम्पिंगसेट नहीं चल पा रहे हैं। किसानों ने धान की रोपाई तो किसी तरह पूरी की है लेकिन अब उसे जिलाने रखने की चिंता खाये जा रही है। मोटर न चलने से खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। सबसे दयनीय स्थिति बदलापुर, डोभी ब्लाक की है।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि जब तक पर्याप्त वर्षा नहीं होगी, लो वोल्टेज की समस्या बनी रहेगी। इन दिनों भारी कटौती भी चल रही है। ओवरलोड की वजह से शाम को ट्रिपिंग भी हो रही है। हिंस बदलापुर के अनुसार बदलापुर व सिंगरामऊ विद्युत केंद्र के 100 से अधिक गांवों के उपभोक्ता लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं। इसके चलते कूलर, फ्रिज व सबमर्सिबल शाम 6 बजे से 11 बजे तक नहीं चलते हैं। रात 11 बजे के बाद वोल्टेज कुछ बढ़ जाता है। ओवर लोड के कारण आपूर्ति बार बार प्रभावित होती है।
लो-वोल्टेज ने रोकी धान की सिंचाई
पर्याप्त पानी न मिलने से खेतों में पड़ने लगी हैं दरारें
महराजगंज के भटपुरा पावर हाऊस से 80 ग्राम पंचायतों में विद्युत की सप्लाई की जाती है ओवर लोड होने के कारण समस्या सभी गांवों में बनी है। किसानों ने बताया कि किसी तरह धान की रोपाई कर दी गई है। बरसात न होना और नहर में पानी न आने पर धान की फसल सूख रही है। खेतों में दरार हो गई है बिजली का वोल्टेज कम होने कारण ़फसल सूखने के कगार पर है। पंखा और कूलर भी नहीं चल पा रहे है लो वोल्टेज की समस्या से आये दिन ट्रांसफॉर्मर जल रहा है।
*शाहगंज में भी लोग परेशान*
शाहगंज तहसील के खेतासराय कस्बा को छोड़ 33/11 विद्युत उपकेंद्र, अहिरोपरशुरामपुर उपकेंद्र और सोंगर उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ता लो वोल्टेज से परेशान हैं। कर्मचारियों की मानें तो विद्युत उपकेंद्र पर 33 हजार वोल्ट लाइन आने पर 11 हजार वोल्ट की आपूर्ति उपभोक्ताओं को हो पाएगी। लेकिन इस समय 27 हजार वोल्ट ही आपूर्ति हो पा रही है।
लो वोल्टेज की समस्या पूरे जिले में बनी हुई हैं। बारिश होने के बाद ही लो वोल्टेज की समस्या दूर होगी। तीन से चार माह तक काफी लोड रहता है। बारिश होने के बाद सब सही हो जाएगा।
राम आधार अधिशासी अभियंता
केराकत तहसील के चंदवक (डोभी) ब्लाक के सवा सौ से अधिक गांव में जमुनी बारी फीडर से आपूर्ति होती है। ल्दुधौंडा फीडर पर लो वोल्टेज की अधिक शिकायतें हैं। धर्मापुर ब्लाक के गौराबादशाहपुर इलाके में कबीरुद्दीनपुर विद्युत उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ति की जाती है जहां प्राय लो वोल्टेज शिकायत रहती है। सिंचाई तो बाधित हो ही रही है साथ मे बच्चों बुजुर्गों के लिए उमस भरी गर्मी ने जीना मुहाल हो गया है।
हिंस मछलीशहर के मुताबिक जंघई फीडर, मधुपुर फीडर, मुस्तफाबाद आदि सभी ग्रामीण फीडरों पर लो वोल्टेज की समस्या से विद्दुत मोटर लोड नहीं ले पा रही। सिंचाई की समस्या तो है ही। पेय जल का भी संकट होगा। लो वोल्टेज से विद्दुत उपकरण, फ्रिज, एसी, कूलर, वासिंग मशीन ,इनवर्टर आदि बन्द पड़े हैं। लोड अधिक होने व जर्जर विद्दुत तार के कारण लो वोल्टेज की समस्या बनी है।लोड बढ़ते ही लाइन ट्रिप हो जाती है। 24 घंटे में किश्तों में बमुश्किल 4से 6 घंटे ही आपूर्ति मिल रही है। जफराबाद क्षेत्र में चार विद्युत उपकेंद्र शाहबडेपुर, जगदीशपुर तथा इमलो तथा जफराबाद टाउन है। इन चारों विद्युत उपकेंद्रों से वोल्टेज कम रहता है।