मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद की रिपोर्ट
जौनपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरकोनी ब्लॉक के समीप हौज में बने टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की वसूली शुरू होते ही क्षेत्रीय जनता में हड़कंप मच गया। राष्ट्रीय राजमार्ग वाराणसी लखनऊ मार्ग पर हौज (सिरकोनी) में बने टोल प्लाजा पर सोमवार की सुबह 8 बजे से वाहनों से टोल टैक्स वसूली का काम शुरू हो गया है ।
सोमवार सुबह टोल प्लाजा पर पूरे विधि-विधान के साथ थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने पूजन अर्चन करके टोल प्लाजा का शुभारंभ किया। अचानक सुबह से शुरू हुए इस टोल प्लाजा की वसूली से सबको टैक्स देना काफी भारी लगने लगा। अभी इस प्लाजा के चालू होने की तिथि जनवरी माह में थी। लोग मानसिक रूप से जनवरी माह में तैयार थे। टोल प्लाजा के प्रबन्धक तिलक सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा बनकर पूरी तरह तैयार हो गया था। उच्चाधिकारियों के आदेश के क्रम में सोमवार इसको चालू कर दिया गया। यह टोल प्लाजा छह लाइन का है। उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा के 20 किमी परिधि के निजी वाहनों के लिए 315 रुपये का मासिक पास बनाया जाएगा। क्षेत्र के लोग सुविधा के लिए इस परिधि में आने वाले लोग पास की सुविधा कार्यालय में आकर प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।