महराजगंज (जौनपुर)क्षेत्र के महराजगंज पुरानी बाजार स्थित प्राचीन राम जानकी राधा कृष्ण मंदिर पर सोमवार को अर्धरात्रि भगवान का जन्म हुआ एवं भजन कीर्तन के साथ जन्माष्टमी मनाई गई दूसरे दिन विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पं. बद्री प्रसाद पाण्डेय, पं. अमरनाथ पाण्डेय वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय, सूर्यमणि पाण्डेय, अमित पाण्डेय पत्रकार, आकाश पाण्डेय, सानू पाण्डेय, सक्षम पाण्डेय सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे। जानकारी देते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय ने बताया कि सैकड़ो वर्षों से लगातार पूर्वजों द्वारा मंदिर पर जन्माष्टमी मना कर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसकी प्रथा आज तक जीवित है। जहां मंदिर के आसपास के लोगों का सहयोग रहता है। और सभी धर्म एवं जातियों के लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हैं और यह कार्यक्रम एक आपसी भाईचारे का मिसाल बना हुआ है।