जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के वार्ड नं 26 के सभासद आनंद निषाद उर्फ बच्चा पर दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर अचानक हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
खबर है कि नगर पालिका परिषद के वार्ड नं 26 चक प्यारअली के वर्तमान सभासद व बलुआघाट निवासी आनंद निषाद के पर रविवार की देर रात 11 बजे सद्भावना पुल के पास जानलेवा हमला हुआ। इससे सभासद गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया।
नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सरायपोख्ता चौकी अंतर्गत सद्भावना पुल के पास पुरानी रंजिश को लेकर वार्ड नं 26 के सभासद आनंद निषाद (40) पर हमला हुआ। पुलिस के मुताबिक एक युवक जो सभासद आनंद निषाद के यहां पहले टेंट हाउस पर काम करता था, काफी दिनों से सभासद ने कार्य में लापरवाही के कारण उसे अपने टेंट हाउस से हटा दिया। तभी से रंजिश रख रहा था।
बीती रात में सद्भावना पुल के पास 10-12 की संख्या में युवक पहले से मौजूद थे। जैसे ही सभासद आनंद निषाद उस रास्ते से आ रहे थे, दबंगों ने रोक लिया और उनके ऊपर लाठी- डंडे और चाकू से हमला कर दिया। जिससे सभासद आनंद निषाद गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका बाया हाथ फैक्चर हो गया और चेहरे पर चाकू के हमले से चोट लगी, जिससे सभासद अचेत हो गए। खून से लथपथ हाल में वह किसी तरह कोतवाली पहुंचे। शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा ने तत्काल उनसे तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को भेज कर मेडिकल करवाया।