परतावल। बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधान सभा प्रत्याशी ओमप्रकाश चौरसिया ने क्षेत्र में हो रहे अघोषित बिजली कटौती को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बिजली व्यवस्था बिल्कुल बदहाल हो गया है। गांवों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा करने वाली बीजेपी सरकार में अघोषित बिजली कटौती के चलते जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। बिजली का महंगा बिल भरने के बाद भी लोग गर्मी में उबल रहे हैं। प्रचंड गर्मी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बसपा नेता ने बुधवार परतावल गांव के दर्जनों गांवो का भ्रमण कर लोगो की समस्याएं सुनी।
बसपा नेता ने कहा कि यह जानकारी तो पहले से ही थी कि इस वर्ष भीषण गर्मी पड़ेगी। इसके हिसाब से सरकार को तैयारी करनी थी। यह सरकार छह साल से सत्ता में है किन्तु विद्युत संकट से उबारने के लिए कुछ किया ही नहीं। सरकारी नाकारापन के कारण बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि गांवों में बिजली आने जाने का कोई निर्धारित समय नहीं है। बिजली विभाग में अराजकता व्याप्त है। जनता के दु:ख दर्द से स्थानीय बीजेपी नेताओं का कोई नाता-रिश्ता नहीं रह गया है।
इस दौरान प्रकाश राव, दिनेश चौरसिया, विनोद यादव, संजय, बबलू, राहुल सिंह, लक्ष्मण, भोलू आदि उपस्थित रहे।