- दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएं राष्ट्रपति।
गोरखपुर।दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगाया जनता दरबार सुनी फरियादियों की समस्याएं गोरखपुर में जनता दर्शन में पहुंचे मुख्यमंत्री ने आमजन की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए ।
दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने चार दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश आए हुए हैं. इस क्रम में आज वह अपने दौरे के दूसरे दिन दोपहर गोरखपुर पहुंचेंगे. उनके साथ उनकी पत्नी और प्रथम महिला नागरिक सविता कोविंद भी रहेंगी. गोरखपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगेl
अपने दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति 20 घंटे गोरखपुर में रहेंगे. इस दौरान वे गीता प्रेस शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे. साथ ही गोरखनाथ मंदिर और नौकायान भी जाएंगे. राष्ट्रपति के गोरखपुर आने को लेकर गोरखपुर जिला प्रशासन गीता प्रेस और गोरखनाथ मंदिर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैंl