गाजीपुर:तहसील जखनियां मुख्यालय पर जखनिया बाजार के पुराने बस स्टैंड काली मंदिर स्थित तिराहे पर घंटो तक लगे जाम के झाम से आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।बता दें कि पुराने बस स्टैंड तिराहे पर आए दिन जाम से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होता है।तिराहे पर स्थित साधन सहकारी समिति होने की वजह से यहां पर खाद उर्वरक लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है।दूसरी तरफ यही जखनिया तहसील का मुख्य मार्ग भी हैं।शादियाबाद से जखनिया की सड़क भी इसी तिराहे से आकर मिलती है।सबसे बड़ी समस्या तो तब उत्पन्न हो जाती है जब रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद हो जाता है।रेलवे फाटक बंद होते हैं वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है इससे आवागमन बिल्कुल अवरुद्ध हो जाता है।जखनियां के कई सामाजिक संगठनों ने शासन प्रशासन से आवाज उठा कर मांग की कि अगर रेलवे फाटक के ऊपर से ओवरब्रिज बन जाता तो आम जनता को ऐसे मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़ता।
लोगों ने यह भी बताया कि दुकानदारों का सड़क पर अतिक्रमण होने की वजह से भी आए दिन जाम होता है।
जखनियां से शमीम अंसारी की रिपोर्ट