महराजगंज जौनपुर क्षेत्र के श्री उमा महेश्वर संस्कृत महाविद्यालय कोल ढेमा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना कर छात्रों को योग के लिए जागरूक किया गया योगाभ्यास कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्र द्वारा छात्रों को बताया गया कि शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के उद्देश्य से योगाभ्यास करना आवश्यक है योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है अपितु नियमित योगाभ्यास से कई शारीरिक और मानसिक बीमारियों को भी दूर किया जा सकता है स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है तथा अन्य लोगों को भी योग करने हेतु प्रेरित करना चाहिए सर्वप्रथम सरस्वती वंदना एवं सूर्य नमस्कार से कार्यक्रम की शुरुआत की गई अनुलोम विलोम कपालभाति प्राणायाम शीर्षासन आदि कई प्रकार की योगाभ्यास प्राचार्य द्वारा बच्चों को कराए गए इस मौके पर पं. राज नारायण मिश्र पूर्व प्रधानाचार्य गीता देवी, अमित कुमार पाण्डेय, उपदेश कुमार मिश्र, रमाशंकर मिश्र तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रही।