गोरखपुर।नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा नगर निगम के विभिन्न विभागों द्वारा महानगर में कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इसके अलावा दशहरा पर में मूर्ति विसर्जन एवं मुख्यमंत्री के जुलूस यात्रा की तैयारी के संबंध में वार्ता की गई प्रत्येक मूर्ति के पंडाल पर स्वच्छ पंडाल के पोस्टर लगवाने हेतु जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में दशहरा पर हर पंडाल पर मनाने हेतु समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया गया इसके अलावा समस्त पंडाल पर होने वाले भंडारो में संस्थापकों को आवश्यक रूप से डस्टबिन रखवाने एवं पंडालो पर साफ सफाई रखने हेतु निर्देश दिया जाए..
प्रतिमा विसर्जन रूटों पर सड़कों को आवश्यक रूप से पैचिंग करा ली जाए जैसे प्रतिमा विसर्जन रोड पर कोई भी गड्ढे ना पाए जाए सड़कों पर गद्दे पाए जाने जाने पर संबंधित अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री के जुलूस मार्ग पर साफ सफाई बैचिंग कार्य एवं पर प्रकाश व्यवस्था की समुचित व्यवस्था करने हेतु संबंधित प्रभारी को निर्देश दिया गया। त्योहारों की दृष्टिगत अधिकारी एवं अभियंताओं द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। विसर्जन पोखरो पर साफ सफाई व्यवस्था की जाए विसर्जन वाली गाड़ियां कीचड़ में न फंसे इसके लिए रावीश की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। नगर निगम के प्रवर्तन दल की रात्रि कालीन पोखरों पर ड्यूटी लगाई जाए महानगर के समस्त प्रकाश बिंदुओं पर चलते हुए पाए जाते कोई भी प्रकाश बिंदु बंद ना हो।
विसर्जन उपरांत नगर निगम द्वारा बनाए गए कृत्रिम पोखरो की सफाई लगातार चलती रहे किसी भी प्रकार की कोई भी गंदगी पोखरों में ना पाई जाए। विसर्जन पोकरण पर श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था एवं सफाई कर्मचारी हेतु लंच पैकेट की व्यवस्था भी कराए जाने हेतु संबंधित को निर्देश दिया गया