गोरखपुर।गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत चरगांवा विकास खंड के ग्राम पंचायत बालापार स्थित कंपोजिट विद्यालय में शनिवार सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया। कक्षा पाँच में पढ़ाई के दौरान अचानक छत का प्लास्टर गिर पड़ा, जिससे एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, 10 वर्षीय छात्र विक्रम, जो बैजनाथपुर टोला भलुअहवा निवासी है घटना के समय अपनी कक्षा में बेंच पर बैठकर पढ़ाई कर रहा था। तभी अचानक ऊपर से जर्जर छत का प्लास्टर भरभराकर गिरा और सीधे उसके सिर पर आ लगा। चोट इतनी गंभीर थी कि छात्र का सिर फट गया और वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा।
हादसे के तुरंत बाद विद्यालय के शिक्षकों ने विक्रम को प्राथमिक इलाज के लिए पास के महायोगी गुरु गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय अस्पताल पहुँचाया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। छात्र की स्थिति अभी भी चिंताजनक बताई जा रही है।
इस अप्रत्याशित घटना से स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। अन्य कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चे सहम गए और भय के चलते कक्षाओं से बाहर निकल आए। कई बच्चों ने डर के कारण दोबारा कक्षा में जाने से इनकार कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, पूरे घटनाक्रम की विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि विद्यालय भवन की तकनीकी स्थिति की जल्द से जल्द जांच कराई जाएगी और आवश्यक मरम्मत कार्य कराया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि छात्र के इलाज और उसके परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।