कठूमर। दिनेश लेखी। टिकरी पंचायत के गांव तुसारी में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत बैंक योजनाओं की जानकारी क्रिसिल फाउंडेशन के द्वारा चल रहे वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मिनिवाइज प्रोग्राम के बारे में फील्ड ऑफिसर प्रिया चौधरी ने बताया की अलवर जिले के 6 ब्लॉकों में भारतीय रिजर्व बैक क्रिसिल फाउंडेशन के द्वारा सीएफएल प्रोग्राम चलाया जा रहा है। जैसे कठूमर ब्लॉक लक्ष्मणगढ़, रैणी तीनों ब्लॉको में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा दिया जा रहा है।
वही बैंक योजनाओं के बारे में विस्तार से दी जानकारी जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, फ्रॉड से बचने के तरीके आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
इस कार्यक्रम में 70-75 ग्रामीण महिलाओं में ने भाग लिया। पंचायत क्षेत्र के सभी लोगों का अभिवादन किया।