संवाददाता:- योगेश तिवारी की रिपोर्ट
बाराबंकी।।यूपी के तेजतर्रार उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक स्वास्थ्य विभाग को चुरुस्त दुरुस्त रखने के लिए इन दिनों में प्रत्येक जनपद के सीएचसी व पीएचसी का ताबड़तोड औचक निरीक्षण कर रहे हैं ताकि मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज उपचार हो सके लेकिन जनपद बाराबंकी सीएमओ के द्वारा पूर्व में भ्रष्टकार्यशैली से कर्मचारियों का फेरबदल कर दिया था जिसमे कई एएनएम का स्थानांतरण हुआ लेकिन सूरतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छेदा में कार्यरत एएनम के पद पर रीता वर्मा का भी ट्रांसफर लिस्ट में नाम था ऊंची पहुंच के अधिकारियो के पवार के बल पर सीएमओ का आदेश भी बेअसर साबित हुआ। और रीता वर्मा की रवानगी नहीं हो सकी। रीता वर्मा के भ्रष्ट कार्यशैली से पूर्व में भी कई जगह विवादों से रिश्ता रहा है। पूर्व में पीएचसी बेलहरा कार्य के दौरान डिलीवरी केश में अवैध वसूली का आरोप भी लगाया गया था।भुक्तभोगी की शिकायत करने के बावजूद भी संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही के नाम पर मात्र ट्रांसफर ही किया गया था
इस संबंध में बराबंकी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया ट्रांसफर लिस्ट के निर्देश पर अगर वह अपने-अपने स्थानों पर ज्वाइन नहीं कर रहे हैं तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।।।