संवाददता अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर। चुनाव आयोग की आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन चौराहों पर लगे होर्डिंग को उतरवाना किया शुरू उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होगा गोरखपुर जनपद में छठवे चरण के 3 मार्च को मतदान कराया जाएगा 10 मार्च को मतगणना कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच संपन्न कराया जाएगा जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद के निर्देशन में आज नगर में सीओ कोतवाली विमल कुमार सिंहय कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा हटवाया जा रहा चुनावी बैनर पोस्टर वही एसीएम रोहित मौर्य लेखा अधिकारी नगर निगम अमरेश नगर पंचायत की टीम रही मौजूद ।
चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू होने के बाद जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है आज गोरखनाथ थाना क्षेत्र के सड़को और ओवर ब्रिज पर लगें राजनैतिक दलों के पोस्टर होडिंग को उतरवाया गया होडिंग और पोस्टर उतरवाने के लिए एसडीएम के साथ नगर निगम की टीमने मौके पर मौजूद रह कर धर्मशाला बाजार से गोरखनाथ रोड होते हुए दस नम्बर बोरिंग तक सारी होडिंग पोस्टर को पोलो से उतरवाया गया गोरखनाथ थाना क्षेत्र में पोलों पर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा लगाए गए होडिंग को कर्मचारियों द्वारा उतरवाने का कार्य किया अब किसी भी पार्टी द्वारा किसी भी स्थान पर होडिंग या बैनर नहीं लगवा सकती है अब प्रशासन सिर्फ चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सभी कार्यों को कुशलता पूर्वक संपन्न कराने का कार्य करेगा। प्रदेश में 7 चरणों में मतदान भिन्न-भिन्न तारीख में सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराया जाएगा गोरखपुर जनपद में 3 मार्च को छठवे चरण में मतदान संपन्न कराया जाएगा जिसका मतगणना प्रदेश के सभी जनपदों का जनपद के मुख्यालयों पर 10 मार्च को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराया जाएगा।