कठूमर। दिनेश लेखी। उपखण्ड क्षेत्र में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को मौके पर राहत प्रदान करने हेतु प्रशासन गाँवों के संग अभियान 2024 चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में शुक्रवार को पंचायत समिति कठूमर की ग्राम पंचायत मैंथना में प्रशासन गाँवों के संग शिविर आयोजित किया गया।
इस कैम्प में पिंकी निवासी पिसई के पति जीवन राम की मृत्यु सालभर पहले हुई थी। पिंकी द्वारा मुख्यमंत्री एकल नारी पेंशन योजना में आवेदन कर रखा था। किन्तु अकांउट नंबर गलत होने की वजह से पेंशन योजना का लाभ नहीं ले पा रही थी।
कैम्प में उपखण्ड अधिकारी रामकिशोर मीना, विकास अधिकारी समय सिंह मीना,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से छात्रावास अधीक्षक हरीश कुमार एवं रोहित सिंह चौहान ने मौके पर ही प्रार्थी को पालनहार योजना में आवेदन
करवाया एवं प्रार्थी को राहत प्रदान करते हुये स्वीकृति जारी करवाकर लाभान्वित किया। मौके ही प्रार्थी के जनाधार में खाता संख्या को सही करवाया गया जिससे कि प्रार्थी को पेंशन का लाभ मिल सके।
लाभार्थी मौके पर ही पालनहार स्वीकृति जारी होने से बेहद खुश दिखी एवं लाभार्थी ने इसके लिये कठूमर प्रशासन एवं राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।