कठूमर (अलवर-राजस्थान)से दिनेश लेखी की रिपोर्ट
कठूमर। राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत पर सामाजिक अंकेक्षण हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन सरपंच शेरसिंह मीणा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें सामाजिक अंकेक्षण टीम के विरोध में प्रस्ताव पास कर ब्लेक लिस्ट करने की मांग की।
ग्राम विकास अधिकारी श्यामसुंदर गर्ग ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण में लगे हुए ब्लाक संसाधन व्यक्ति द्धारा पूर्व में अमर्यादित भाषा बोलने और ग्राम संसाधन व्यक्ति अनुपस्थित रहने पर उच्चाधिकारियो को पत्र लिखे गये। ग्रामसभा का कोरम वास्तविक रूप से पूरा रहा।
सामाजिक अंकेक्षण में लगे इस ग्राम पंचायत ग्राम में संसाधन व्यक्ति एवं ब्लाक संसाधन व्यक्तियों को ब्लैक लिस्ट कराए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से लेकर रिपोर्ट निदेशक सामाजिक लेखा परीक्षा जबाबदेही एवं पारदर्शी सोसाइटी जयपुर एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अलवर, विकास अधिकारी पंचायत समिति कठूमर को प्रस्ताव भेज दिया गया। वही गांव के लोगों ने ग्राम सभा में सरपंच के कराए गए विकास कार्यों की सराहना की और सामाजिक अंकेक्षण में लगे व्यक्तियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लेने पर सहमति प्रदान की
इस मौके पर बैठक में पंचायत समिति कठूमर के सहायक विकास अधिकारी महेश चंद शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी श्यामसुंदर गर्ग, सुनील बजाज, जाटव समाज अध्यक्ष महेश होंडा, विजय लाठकी, रामबाबू शर्मा, गुलाब ठेकेदार,जीतेंद्र चौधरी,केदार शर्मा,मोहन खंडेलवाल,वीरेन्द्र, दुलीचंद, संतोष विजेंद्र चौधरी, उप सरपंच प्रतिनिधि श्याम सुंदर, खिच्चूराम, समस्त वार्ड पंच , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका, साथिन आदि उपस्थित रही।