कठूमर। दिनेश लेखी । उपखंड क्षेत्र में आयोजित प्रशासन गांव के संग 2021 अभियान के तहत उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जाडला में शिविर आयोजित किया गया ।
प्रशासन गांवों के संग शिविर जाडला में देखने में आया है। कि परिवादी अपनी परिवेदनाओं का निस्तारण कराने हेतु आते हैं।
लेकिन इस शिविर में एक ऐसे किसान गंगाराम जाटव पुत्र प्रभाती जाटव भी उपस्थित हुए जिन्होनें स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाडला के लिए अपनी निजी आराजी रकबा 2 बीघा 5 बिस्वा दान किए जाने की का पुनीत कार्य करने की इच्छा जाहिर की।
इनके द्वारा अपने गांव के बच्चों के भविष्य निर्माण के आधार केंद्र के लिए अपना समर्पण भाव प्रकट कर सभी शिविर में आने वाले लोगों का मन मोह लिया। गंगाराम का जनहित में यह भामाशाही त्याग और समर्पण सदैव स्मरणीय एवं अनुकरणीय रहेगा।
वर्तमान भौतिकवादी युग में ऐसे भामाशाह ही व्यक्ति बहुत कम देखने को मिलते हैं। इनकी इच्छा का सम्मान करते हुए शिविर स्थल पर ही राजस्व अभिलेखों में इसे प्रतिबिम्बित किया गया।
शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा द्वारा गंगाराम के प्रति शिविर प्रशासन की ओर से हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका अभिनंदन स्वागत किया गया ।
गंगाराम द्वारा प्रशासन गांव के संग अभियान की तारीफ करते हुए आमजन को इसका लाभ लिए जाने की अपील दोहराई गई।