गोरखपुर में जल्द ही आने वाले पर्यटकों गोवा और मुंबई की तर्ज पर रामगढ़ताल में पार्टी कर सकेंगे। ताल में क्रूज में बैठकर फाइन डाइनिंग का आनंद ले सकेंगे। मोहद्दीपुर में बन रहे क्रूज को जल्द ही परीक्षण के लिए पानी में उतारा जाएगा। इसके लिए मुंबई से एक टीम आने वाली है। पानी में ही इसकी भीतरी सजावट का काम होगा। नवरात्र में इसका शुभारंभ करने की तैयारी है।
गोरखपुर रामगढ़ताल पर आने वाले पर्यटकों की तादाद को देखते हुए जीडीए की ओर से मुंबई और गोवा की तर्ज पर क्रूज (पानी का जहाज) चलाने की योजना बनाई गई है। करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से 40 मीटर लंबे, 10 मीटर चौड़े और 40 मीटर ऊंचाई वाले इस क्रूज का निर्माण कार्य इंजीनियर सहित 74 तकनीकी कर्मचारियों के जिम्मे है। मोहद्दीपुर में रामगढ़ताल के किनारे क्रूज बनाया जा रहा है। इसका प्लेटफाॅर्म भी तेजी से तैयार हो रहा है।