निजी अस्पताल में एक प्रसूता ने विचित्र शिशु को दिया जन्म
विचित्र शिशु के जन्म पर परिजन हुए मायूस
मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद
जौनपुर/सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तूपुर तिराहा निकट लक्ष्मी हास्पिटल में एक प्रसूता ने विचित्र शिशु को जन्म दिया। बताते चलें कि विगत 4 मार्च के दिन शनिवार को शकरमण्डी निवासी हंसराज मौर्या की पत्नी गुंजा मौर्या ने एक ऐसे विचित्र शिशु को जन्म दिया कि उस शिशु की स्थित बेहद नाजूक बनी हुई है। उसके बावजूद भी निजी अस्पताल के चिकित्सक द्वारा उसे अन्य बाल रोग विशेषज्ञ को दिखाने की सलाह दिया गया। उक्त अस्पताल के चिकित्सक द्वारा बताया गया कि दो दिन पूर्व हमारे अस्पताल में एक प्रसूता ने विचित्र शिशु को जन्म दिया है जो अभी जीवित हैं। उपर वाले की मर्जी के आगे परिजन हुए बेबस, विचित्र शिशु के जन्म लेते ही परिवार में छायी उदासी। चिकित्सक द्वारा बताया गया कि इस तरह के अर्द्व विकसित बच्चों का प्रसव करवाना बेहद जटिल भी होता है। ऐसे बच्चे या तो गर्भ में या फिर जन्म के तुरंत बाद मर जाते हैं। मेडिकल की भाषा में इस तरह के बच्चे को अनेनसेफलीं कहते हैं।