रिपोर्ट हिमाशु यादव
जौनपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे सपा के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारी राजेन्द्र सरोज,संजीव साहू, राजेश यादव, संदीप यदुवंशी,जगरनाथ यादव, देवेन्द्र साहू, राकेश पटेल का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव सबसे बड़ी चुनौती है। यह चुनाव देश के भविष्य को तय करने वाला है। जिस तरह से भाजपा सरकार संविधान को खत्म करने का प्रयास कर रही है वह आज देश और प्रदेश के लिए चिन्तनीय बिषय है। देश में अराजकता का माहौल कायम है। लगभग प्रतिदिन हत्या बलात्कार जैसी जघन्यतम घटनाएँ आम हो गई है लेकिन भाजपा सरकार अपराधियों को सहयोग करने में लगी है। अगर आप सभी आने वाली पीढ़ी और लोकतंत्र का भविष्य सुरक्षित करना चाहते है तो भाजपा सरकार को देश और प्रदेश से सत्ता से बाहर खदेड़ना ही होगा। यह तभी संम्भव जब समाजवादी पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता गावों और क्षेत्रों में घर घर पहुंच कर समाजवादी विचारधारा के वोटरों को जोड़ने का काम करेगा। इतना ही अपने वोट बढ़ाने एवं गलत वोटों को कटवाने का काम करें। वोटरलिस्ट की निगरानी भी करते रहे। क्योंकि विगत चुनाव में देखा गया है कि आखिर समय में भाजपा सरकार समाजवादी पार्टी के विचारधारा वाले वोटरों का नाम कटवाने का काम किया था इससे सावधान रहना है। सभी समाजवादी साथी सतर्क रहें और भाजपा सरकार की साजिश एवं जन विरोधी कामों को आम जन बता कर जन-जन को जगाने का काम करें। पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा सरकार केवल लोगों को गुमराह करती है उनके झूठे वादों को जनता में बताना होगा समझना होगा तभी आने वाले चुनाव में आप ऐसी झूठी सरकार को हटा सकतें है।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्रीराम यादव, लालबहादुर यादव,अरशद खान,डाॅ जितेन्द्र यादव, हिरालाल विश्कर्मा, महेन्द्र यादव,राजेश यादव,हिसामुद्दीन शाह,राहुल त्रिपाठी,रुख्सार अहमद, संजय सरोज, दीपचन्द राम,राजेन्द्र टाईगर, केशजीत यादव, अंखड प्रताप यादव, दिनेश फौजी, लाल मोहम्मद रायनी, दिनानाथ सिंह,मनोज मौर्य, धनश्याम यादव, रामू मौर्य,राम इकबाल, रामजतन, श्याम नरायन बिन्द,अभयराज, महेन्द्र पाल, जेपी यादव, भानुप्रताप मौर्य, शिवजीत यादव,मेवालाल गौतम, हवलदार , चौधरी आदि ने बैठक में भाग लिया संचालन राजेन्द्र यादव ने किया।