मड़ियाहूं जौनपुर एक परमात्मा में श्रद्धा रखकर भजन करते रहें निश्चित रूप से कल्याण होगा ।सृष्टि में सर्वत्र परमात्मा एक ही है उसके नाम अनेक हो सकते हैं उसे किसी नाम से पुकारा जा सकता है गीता के अनुसार आचरण करना चाहिए। उक्त बातें स्वामी अड़गड़ानंद महाराज जी के शिष्य नारद महाराज ने ग्राम दामोदरा मैं आचार्य विनय कुमार दुबे द्वारा निर्मित परमहंस परमानंद महाराज जी जो स्वामी अड़गड़ानंद महाराज जी के गुरु हैंमंदिर उद्घाटन अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा गीता भगवान श्री कृष्ण के मुख की वाणी है और गीता स्वयं अपने आप में एक पूर्ण शास्त्र है। यथार्थ गीता की 3 आवृत्ति कर ले शंका निर्मूल हो जाएगी ।इसके अलावा स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के अन्य शिष्य गुरुचरण आनंद महाराज राजस्थान चिंतन मयानंद महाराज फरीदाबाद सोहन बाबा प्रेम बाबा विद्या बाबा साधु बाबा चित्रकूट अनसूया आश्रम ने अपने संबोधन में कहा कि ईश्वर देखा जा सकता है उससे बातें भी किया जा सकता है बशर्ते काम क्रोध लोभ मोह का परित्याग कर गीता के पथ पर चलें ।इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दयालु मिश्र मड़ियाहूं विधायक डॉक्टर आरके पटेल जिला प्रचारक मछली शहर प्रभात जी पूर्व विधायक लीना तिवारी पूर्व मंडल अध्यक्ष राज कृष्ण शर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष मछली शहर रामविलास पाल जगदीश दुबे आचार्य विनय कुमार दुबे प्रधानाचार्य सहित संघ के अनेक लोग मौजूद रहे।
यूपी हेड अमित पाण्डेय की खबर