रिपोर्ट अमित पाण्डेय
बिजेथुआ (सुल्तानपुर) प्रभु की कृपा भयउ सब काजू ।जन्म हमार सुफल भय आजू।। रामायण का यह दोहा श्री राम और हनुमान जी के सेवक पर खूब बैठती है श्री राम भक्त हनुमान के सिद्ध पीठ बिजेथुआ महावीरन सुल्तानपुर में साहू मित्रगण हावड़ा के द्वारा बड़े मंगलवार के दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमे हनुमान जी की कृपा से लगभग 8000 भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया आश्चर्य की बात तो यह है जब से भंडारा प्रारंभ हुआ बारिश भी तभी शुरू हुआ जब भंडारा समाप्त हुआ बारिश भी तभी समाप्त हुआ इस भंडारे में साहू समाज के कई संस्थाओं के सदस्य मौजूद रहकर खूब सहयोग किया बहुत से सदस्य दूसरे राज्यों से कोलकाता बिहार से आकर बारिश में भी भीग कर अपना योगदान देते रहे हनुमान जी की कृपा से सकुशल भंडारा समाप्ति के बाद दूर से आए हुए 100 अतिथियों को हनुमान जी का स्मृति चिन्ह और गमछा देकर सम्मानित किया गया और 400 स्वजातिय बंधुओ को गमछा देकर सम्मानित किया गया। सभी लोगों ने अपना सराहनीय योगदान दिया प्रमुख अतीथ इस प्रकार हैं रामआसरे स्वामी नीरज महाराज ननकऊ गुप्ता पूर्व प्रधान गडेरियहा (साहू नगर)कालूराम साव, राम आशीष साहू, शीतला प्रसाद साहू (प्रधानाध्यापक), मोतीलाल गुप्ता कोइरीपुर औदेश तिवारी (प्रधान) प्रमुख कार्यकर्ता में बिजय बहादुर साव, शैलेश साव, तीर्थराज गुप्ता, राजन साव(टिंकू), राजित राम साव, सीतल प्रसाद साव, अमित साव, सुरेश साव, बिनोद साव, राजेश साव, जगदीश साव, अरबिंद साव, धीरज साव, रवि साव, गया प्रसाद साव, अजय साव, मोनू साव, जयप्रकाश साव, देवी प्रसाद गुप्ता, अमर बहादुर साव हरिश्चंद्र गुप्ता ऐसे हजारों कार्यकर्ताओं ने सराहनीय योगदान दिया।