नन्हेलाल की रिपोर्ट
गोरखपुर। भटहट में देवी दुर्गा के पाण्डालों को समिति के सदस्यों नें मूर्त रूप देने में कोई कसर नही छोड़ी है। जहाँ एक तरफ भटहट के बेरियर चौराहे पर शिव जायसवाल की दुर्गा पूजा पाण्डाल को भव्य मन्दिर दिखाने का प्रयास किया गया है। मेन चौराहे की अन्नतलाल मोदनवाल की दुर्गा पूजा समिति नें सुन्दर बहुमंजिला भवन बनाया है तथा अमित स्टेशनर्स की दुर्गा पूजा नवयुवक समिति नें सुन्दर झांकियों से युक्त बहुमंजिला भवन बनाकर तथा अन्दर पहाडों की झाकियों का परिदृश्य तैयार कर श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे हैं। उक्त समितियाँ वर्षों से मनमोहक झांकियों के द्वारा लोगों को उक्त पाण्डलों में आकर्षित करती रही है।भटहट कस्बे में वृजविहारी लाल व बांके लाल मद्देशिया के सौजन्य से रमाशंकर की छोटी पर खुबसूरत प्रतिमां भी आकर्षण का केन्द्र रहती है।
नवमी के दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड लगती है।