अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर।गोरखपुर-कुख्यात बदमाश रणजीत यादव मुठभेड़ में घायल, पुलिस टीम पर फायरिंग करके भाग रहा था बदमाश, लूट के मामले में वांछित था शातिर बदमाश, बदमाश के पास से तमंचा,कारतूस, मोबाइल और बाइक बरामद, भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद, हरपुर बुदहट थाना के चांदपुर इलाके में हुई मुठभेड़ देवरिया गांव के पास संतकबीर नगर बार्डर पर थाना हरपुरबुदहट व थाना सिकरीगंज की पुलिस टीम द्वारा रात्रि चेकिंग में एक अभियुक्त को रोकने का प्रयास किया गया इस दौरान अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायर किया, जवाबी कार्यवाही मे अपराधी को गोली लगी है, पकड़ा गया अपराधी जनपद संतकबीरनगर का रहने वाला है, अपराधी के विरुद्ध विभिन्न जनपदो के थानो मे लगभग 10 मुकदमे पंजीकृत है अपराधी जनपद संतकबीरनगर के महुली थाने का हिस्ट्रीसीटर है। अपराधी से पूंछतांछ मे जानकारी मिली कि इसने 02 दिन पूर्व थानाक्षेत्र हरपुरबुदहट मे एक घर मे घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसके सम्बन्ध मे थाना हरपुरबुदहट पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। अपराधी से लूट का माल बरामद हुआ है एवं मोटर साईकिल व तमंचे को पुलिस ने कब्जे मे लिया है। घायल अभियुक्त को इलाज हेतु हास्पिटल भेजा गया है, अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार अपराधी का नाम व पता रणजीत यादव उर्फ सोखा पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी उसरापार थाना महुली जनपद संतकबीर नगर मुठभेड़/गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा 25000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।