तीतरो (सहारनपुर) जहा एक ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध रूप से कब्जा धारको के खिलाफ कार्रवाई कराते हुए भू- माफिया से जमीन कब्जा मुक्त कराने के लिए प्रयासरत है वही गांव भाबसा निवासी सुरेश व उसका पुत्र राजकुमार उर्फ राजू रूहाडे को आट कर अवैध रूप से कब्जा किए हुए है ।
बताते चले कि गांव भाबसा व गांव पापडी की सीमा पर रूहाडा है जबकि भाबसा निवासी सुरेश कश्यप पुत्र हरि सिंह व राजकुमार उर्फ राजू पुत्र सुरेश कश्यप का रूहाडे के दक्षिण दिशा मे खेत है । जहा भू- माफिया सुरेश कश्यप पडोसी किसानो की डोल काटकर उन्हे परेशान करता रहता है वही सरकारी सम्पत्ति (रूहाडे) को आटते हुए 15 फीट चौड़ाई वाले इस रूहाडे की चौड़ाई अब मात्र 6 फीट रह चुकी है ।
*भू- माफिया किस प्रकार करता है रूहाडे पर कब्जा*
भू- माफिया सुरेश कश्यप पहले रूहाडे मे फूंस- पुराल डालकर उसे मिट्टी से ढक देता है फिर कुछ दिन बाद उस पर पेड लगा देता है । जब पेड बड़े हो जाते है तो उन्हे कटवाकर इसी प्रकार आगे बढ़ते हुए रूहाडे पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए अपने खेत मे मिलाता रहता है । जिस कारण 15 फीट की चौड़ाई वाले रूहाडे की चौड़ाई अब घटकर मात्र 6 फीट रह चुकी है ।
जानकारी के लिए बता दे कि भू माफिया के काले कारनामे यही नही रूकते गांव भाबसा मे पूर्व प्रधान द्वारा कुछ गरीब के रहने के लिए पट्टे काटे गए जिनमे गरीबो ने मकान बनाए और रहने लगे । भू- माफिया सुरेश की नज़र इन गरीब के आशियाने पर पड़ी तो गरीबो के आशियाने को हथियाने के लिए गरीबो को डरा धमकाकर उन पर कब्जा कर लिया । इस काले कारनामे की पोल उस समय खुलती नज़र आई जब राजस्व विभाग की टीम अवैध कब्जे पर कार्रवाई करते हुए कब्जा मुक्त कराने के लिए आई । लेकिन कहते है ना बाप बडा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया । रूपयो की चमक के आगे राजस्व विभाग की टीम ने भी फाईलो मे कार्रवाई दिखाकर कार्य की इतिश्री कर ली । अब देखना यह होगा कि क्या राजस्व विभाग ऐसे भू- माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करता है या नही ।