तीतरो (सहारनपुर) थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा ने कहा कि अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति पर निगाह रखें एवं युवाओं को नशा प्रवृत्ति से दूर रखने का प्रयास करें जिससे गांव में शांति रहे । थाना प्रांगण में आयोजित ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा ने कहा कि गांव में सुरक्षा समितियां बनाकर रात्रि के समय पहरे की व्यवस्था करें जिससे असामाजिक तत्व गांव में प्रवेश न कर सके । संदिग्ध वाहनों की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। आज गांव में युवा वर्ग में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है गांव के बुजुर्ग लोग बैठा कर उन्हें समझाएं कि इससे उनका जीवन समाप्त हो जाता है । थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश शर्मा ने कहा कि गांव में लड़ाई झगड़े होते हैं आपस में मिलजुल कर सुलझाएं पुलिस में आ जाने पर दोनों पक्षों को नुकसान उठाना पड़ेगा। विधानसभा चुनाव सिर पर है राजनीतिक के साथ सामाजिक कर्तव्य भी समझना चाहिए। इससे गांव का माहौल खराब नहीं होता । उन्होंने चेतावनी दी यदि कोई असामाजिक तत्व अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति नशा करने वाला नगर एवं ग्रामीण का माहौल खराब करता है उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकुमार शर्मा, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चौधरी कुलबीर सिंह, प्रधान अनमोल, पूर्व प्रधान मुस्तकीम, पूर्व प्रधान विजयपाल, बाबूराव प्रधान ,सपा नेता इंतजार राव ,इकराम राव, मोहित कुमार, सभासद शमशाद खां, सभासद धर्मवीर सिंह, प्रधान आदेश कुमार आदि शामिल रहे ।
रिपोर्ट संवाददाता जीशान खान