महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल में स्थित एक निजी अस्पताल में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन के बाद नवजात की मौत हो गई थी। नवजात के मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल पर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी अधीक्षक को बुलाते हुए प्रसूता की जांच पड़ताल करायी। महिला की हालत गम्भीर होने के कारण उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया गया।
नवजात के मौत के बाद निजी अस्पताल पर हंगामा की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराते हुए कार्यवाही का आश्वासन दी इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने परतावल के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिक्षक राजेश द्विवेदी को बुलवाकर प्रसूता की जांच करायी। प्रसूता की हालत गम्भीर होने के कारण उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया गया।
उधर पुलिस नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सीएचसी अधीक्षक द्वारा पुलिस के मौजूदगी में अस्पताल को सील कर दिया। जांच कर रहे अपर सीएमओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाई की जा रही है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर निशांत पाण्डेय निवासी पडौली कुशीनगर एवं अभिनव सिंह यादव निवासी सिरसिया भिटौली के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के साथ ही अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।