रिपोर्ट हिमांशु यादव
जनपद गाजीपुर में आज 11 मार्च सोमवार को बिजली की एचटी लाइन की चपेट में आने से बरातियों से भरी बस में अचानक आग लगने से बस बन गई आग का गोला इस दुर्घटना में लगभग दस के आसपास बारातियों के दर्दनाक मौत की खबर आयी है। वहीं एक दर्जन से अधिक बाराती बुरी तरह से झुलसे हुए है जिनका उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना की खबर मिलने पर जिले के आला अधिकारी डीएम एसपी सहित सभी जिम्मेदार अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच कर रेस्क्यू कराये है।
बिजली तार के चलते घटित आगजनी की इस घटना में खबर जारी होने तक दस लोगो के मौत की पुष्टि प्रशासन ने किया है।बताया जा रहा है कि सोमवार को बरातियों से भरी मिनी बस में एचटी लाइन के संपर्क में आग गई। जिससे बस में आग लग गई। बस देखते ही देखते आग का गोला बन गई। इस दौरान धधकती आग में कई जिंदगिंयां थम गईं। हादसे के दौरान बस से कूदकर कईयों ने अपनी जान बचाई। एक महिला बिलखते हुए बताया कि बस में बच्चे और महिलाएं भी सवार थीं।
गाजीपुर के मरदह के महाहरधाम मंदिर के पास भैरो मंदिर पर शादी के लिए आ रहे वधू पक्ष के लोगों को इस दर्दनाक हादसे में झुलसने और मौत से गांव में हड़कंप का माहौल है। हर कोई घटना स्थल पर पहुंचा है। पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है हलांकि इस हादसे में प्रशासन के स्तर से छह लोगों के मौत की पुष्टि हुई है, जिसमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। वहीं, दर्जनभर लोग झुलसे हुए हैं। दो लोगों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
हादसे की शिकार हुई बस बरातियों से भरी बताई जा रही है। कुल 38 बराती बस में सवार थे। सूचना पाकर मौके पर मोबाइल फोरेंसिक टीम भी पड़ताल के लिए पहुंच गई है। एचटी लाइन के संपर्क में आने से बस हादसे का शिकार हो गई। आग की चपेट में आने से कई लोग झुलस गए हैं। हालांकि, अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बस मऊ से एक वैवाहिक कार्यक्रम में जा रही थी।