महराजगंज l गुरुवार को नगर पंचायत परतावल के सभासदों नगर अध्यक्ष प्रियंका गुप्ता व अधिशासी अधिकारी कन्नूप्रिया शाही के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सभासदों ने महराजगंज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की आरोप लगाया कि नगर पंचायत परतावल के वार्डों में अलाव जलाने को लेकर नगर अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी, ठेकेदार को बार-बार कहा गया लेकिन चौक चौरहे को छोड़ कर अन्य जगहो पे अलाव नही जलाया जा रहा है। वार्ड की जनता सभासदों से बार-बार अलाव जलवाने की मांग कर रही है। लेकिन चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी के कानों पर जू तक नहीं रेंग रहा है। सभासदो ने बताया कि अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही से बात करने पर कहती है। अलाव केवल चौराहों पर ही जलाने की अनुमती है। सभासद लोग अपनी समस्या जिलाधिकारी महोदय से करें। सभासदों ने बताया नगर के वार्डो मे सफाई व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है। सभासदो द्वारा बार-बार कहने पर कहीं कोई सुनवाई व सफाई नही होती है । सभासदों द्वारा चूना बिलिचिंग छिड़काव की मांग करने पर सफाई प्रभारी द्वारा बताया जाता है कि आप कार्यालय व अधिशासी अधिकारी से बात करे। सभासदों ने बताया कि वार्डों में सफाई व्यवस्था बहुत खराब है। जिससे वाडो में संक्रामक बिमारियों की आसंका बनी रहती है।
इस दौरान सभासद प्रदीप मोदनवाल,आरती देवी, राकेश कुमार, दुर्गावती सिंह, गिरिजा देवी, ईश्वर राय, रणंजय सिंह, रीता देवी, सोनाली मद्धेशिया, अजय पटेल,अजय मद्धेशिया, शिवेन्द्र सिंह, सावित्री देवी,इंदू सिंह, राकेश गुप्ता मौजूद रहे।