महराजगंज। परतावल ब्लाक के रुद्रपुर भलुही गांव मे स्थित झारखंडी शिव मंदिर श्रद्वालुओ की आस्था का केन्द्र है।यह मंदिर महराजगंज से 30 किमी कि दूरी पर गोरखपुर मार्ग पर है।परतावल अथवा भटहट से आटो रिक्शा आदि से आया जा सकता है।श्रद्धालु निजी साधन से भी मंदिर पहुंच सकते है।
मंदिर का इतिहास
रुद्रपुर भलुही झारखंडी शिव मंदिर का इतिहास काफी प्राचीन है।बुजुर्ग बताते है कि गांव मे पूर्वी छोर पर एक विशाल बृक्ष कि कटान के दौरान भूमि के नीचे से शिवलिंग प्रकट हुआ।वही पर एक वटवृक्ष भी था जो आज भी मौजूद है।गांव के लोगो ने शिवलिंग वही स्थापित कर दिया।झारखंडी शिव मंदिर स्वंयभू शिवलिंग है।मंदिर के पुजारी ध्रुव गिरी ने बताया कि यह शिवलिंग खुरदुरा है।छोटा सा आकर्षक मंदिर बनाया गया है।बडी संख्या मे श्रद्धालु यहा दर्शन पूजन करने आते है सावन मे सुबह से भक्तो कि भीड़ जुटने लगती है।
मंदिर की विशेषता
मंदिर की निर्माण शैली पूर्वांचल मे प्रचलित कला के अनुसार है।छोटा ही सही लेकिन मंदिर आकर्षक है।प्रत्येक सोमवार, शिवरात्रि, नागपंचमी तथा तेरस के दिन यहा भक्तो की भीड़ जुटती है।इसी मंदिर के सटे ही एक वर्षो पुराना एक और शिव मंदिर है।यहा भी हमेशा पूजा पाठ सहित अन्य धार्मिक आयोजन होते रहते है।