ब्यूरो चीफ एड० अभिषेक उपाध्याय की रिपोर्ट
जौनपुर। कर्नाटक के हिजाब मुद्दे की आग अब जौनपुर पहुंच गई है। जिले के तिलकधारी महाविद्यालय में हिजाब पहनकर आने पर पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर ने छात्रा को खूब डांटा। प्रोफेसर ने कहा कि यह सब काम पागल करते हैं। बुर्के को उतारकर फेंक देना चाहिए। इतना ही नहीं उसने छात्रा को क्लास के बाहर निकाल दिया। छात्रा रोते हुए घर पहुंची और उसने पूरी बात अपने भाई को बताई। भाई ने मामले में पुलिस से शिकायत करने की बात कही है।
तिलकधारी महाविद्यालय की बीए फाइनल ईयर की छात्रा जरीना के मुताबिक, बुधवार दोपहर 2 बजे वह क्लास में हिजाब पहन कर गई। वह सीट पर बैठने जा रही थी तभी क्लास ले रहे प्रोफेसर प्रशांत ने उसे रोक लिया। छात्रा का आरोप है कि प्रशांत ने उससे कहा कि बार-बार मना करने पर भी वह इस तरह की ड्रेस क्यों पहनकर आती है। इस छात्रा ने कहा कि वह सिर ढकने के लिए हिजाब पहनती है।
वहीं, कॉलेज के प्रिंसिपल आलोक सिंह का कहना है कि मीडिया से मामला संज्ञान में आया है। इसके बारे में पता करके कार्रवाई करेंगे। अभी इस बारे में उनको कुछ भी नहीं पता है। वहीं, प्रोफेसर प्रशांत ने भास्कर ने बात करने की कोशिश की। लेकिन उनका मोबाइल पिक नहीं हुआ।