वसीम अहमद की रिपोर्ट
जगदीशपुर अमेठी -बाबागंज के जगदीशपुर से संचालित की गई रहमत फाउंडेशन कमेटी द्वारा की गई चार जरूरतमंद परिवारों की मदद ग्रामसभा ओदारी के पूरे सिक्का में एक लड़की की शादी में उपहार स्वरूप कुछ सामान देकर शादीशुदा खुशहाल जिंदगी के लिए दुआ की और सुल्तानपुर में एक परिवार के पास खाने पीने की समस्या को देखते हुए लगभग महीने भर का राशन किट दिया गया वही एक जरूरत मन्द महिला को 15 सो रुपये व एक व्यक्ति को अस्पताल में पैर के इलाज के लिए पांच हजार रुपये देकर की गई मदद फाउंडेशन के अध्यक्ष इसरार अहमद ने अपील करते हुए बताया राजनीतिक दल दल से ऊपर उठकर इंसानियत का काम करने में हमारा सहयोग करें ताकि हम अधिक से अधिक संख्या में लोगों की मदद कर सकें क्योंकि कुछ ऐसी जगह भी हैं जहां तक राजनीतिक प्रतिनिधियों का पहुंचना ही नहीं होता उन पर इनकी नजर तक नहीं पड़ती उस तरह के लोगों की मदद करने का पूरा प्रयास रहमत फाउंडेशन द्वारा किया गया है और किया जाता रहेगा और कहा की जब बात जात विशेष की आती है तब बताते चलें हमारे नबी ने कहा था तुम्हारा पड़ोसी भूखा नहीं रहना चाहिए उन्होंने यह नहीं बताया था कि वह पड़ोसी आपका हिंदू होगा या मुस्लिम होगा इसीलिए लोगों से गुजारिश है राजनीतिक और जात-पात से ऊपर उठकर ज्यादा से ज्यादा जुड़ने की कोशिश करें और इंसानियत के इस मिशन को कामयाब बनाएं इस मौके पर फाउंडेशन के सरपरस्त एडवोकेट अयूब उल्ला खान, संयुक्त सचिव रियासत दरगाही, वा मोहम्मद अकरम सोनी ,प्रवक्ता कासिम दरगाही ,इबरार अहमद, निजाम अहमद ,उदय राज ,अबरार अहमद ,राजबहादुर ,चांद, मोहम्मद यूसुफ, रमेश कुमार, व अन्य फाउंडेशन के कार्यकर्ता मौजूद रहे