गोरखपुर। विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर स्वास्थ्यकर्मियों ने सीएमओ न्यू बिल्डिंग से जनजागरूकता रैली निकाली । रैली के माध्यम से परिवार नियोजन सम्बन्धित विविध संदेश दिये गये। रैली का शुभारम्भ महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने हरी झंडी दिखा कर किया रैली में सारथी वाहन भी शामिल रहा जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार नियोजन का संदेश देने के साथ साथ इसके अस्थायी साधन भी उपलब्ध कराएगा ।
विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर निकली रैली के जरिये नारा दिया गया कि खुशियों के अवसर बढ़ जाएंगे, जब परिवार नियोजन अपनाएंगे आजादी के अमृत महोत्सव में हम लें ये संकल्प, परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों के विकल्प स्वस्थ व समृद्ध प्रदेश की परिकल्पना तभी होगी पूर्ण, जब मां और शिशु दोनों होंगे स्वस्थ दो बच्चों में पर्याप्त अंतर से होगी मां की सेहत की पूरी देखभाल।
मुख्य अतिथि डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने जनपदवासियों से अपील की कि वह छोटा परिवार रखें और परिवार पूरा हो जाने पर सरकारी प्रावधानों की मदद से नसबंदी अपना लें । छोटे परिवार से न केवल परिवार का विकास होता है, बल्कि देश और समाज का भी विकास होता है। गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने कहा कि सरकार जन जन तक परिवार नियोजन सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है । लोगों को बड़े परिवार की अपनी धारणा बदलनी होगी और बच्चे दो ही अच्छे की सोच को अपनाना होगा ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि 11 से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का दूसरा चरण मनाया जाएगा । इस दौरान महिला नसबंदी, पुरुष नसबंदी और आईयूसीडी पर विशेष जोर है। 27 जून से 10 जुलाई तक इसके लिए लक्षित लाभार्थियों की सूची भी ब्लॉकवार तैयार की गयी है । आशा और एएनएम की मदद से पात्र लोग इन साधनों को अपना सकते हैं । इनके अलावा परिवार नियोजन के अस्थायी साधन कंडोम, माला एन, छाया, पीपाईयूसीडी, अंतरा इंजेक्शन आदि भी सरकारी प्रावधानों के अनुसार शहर से गांव तक उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस अभियान में यूपीटीएसयू और पीएसआई इंडिया जैसी संस्थाएं मदद भी कर रही हैं।
बुखार आए तो सरकारी अस्पताल जाएं
जनसंख्या दिवस पर निकली रैली के माध्यम से दस्तक पखवाड़े के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया। यह संदेश दिया कि मच्छरों से बचाव के सभी उपाय करें और अगर बुखार आए तो सरकारी अस्पताल में ही जाएं।