ब्यूरो रिपोर्ट पूर्वांचल युग
न्यूज़ अमेठी
स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों की मिलीभगत से अमेठी बन गया मेडिकल स्टोर तथा अस्पतालों का संग्रहालय .
बता दें आज अमेठी की ऐसी स्थिति बन गई है कि आप किसी डॉक्टर के यहां कंपाउंडिंग कर दो 3 सालों में सर्जन और डॉक्टर बन सकते हैं यही कारण है कि अमेठी में आए दिन मेडिकल स्टोर तथा हॉस्पिटल की तादाद कुकुरमुत्ता की तरह बढ़ती जा रही है कहावत है अल्लाह मेहरबान तो गधा पहलवान मेडिकल अधिकारियों की मेहरबानी से सैकड़ों हॉस्पिटल के गोरखधंधे फल फूल रहे हैं जिनका ना ही कोई रजिस्ट्रेशन है ना ही मेडिकल स्टोर का फार्मेसी का सर्टिफिकेट क्या आज पैसा इंसान की जान की कीमत से ज्यादा कीमती हो गया या फिर मानवता पैसे की चादर ओढ़ कर सो गया जो 4 दिन का कंपाउंडर डॉक्टर बनकर पैसों के खातिर जनता के जीवन से खिलवाड़ कर रहा अगर ऐसे ही नव सीखिए डॉक्टर बनने लगें तो आने वाले समय मे डॉक्टरों को लोग भगवान का दर्जा देना छोड जिन्दगी के सौदागर की उपाधि देगे और आने वाले समय में सर्टिफिकेट भी आसानी से उपलब्ध हो जाएगा जो कितनों को हो चुका होगा ………
ब्यूरो रिपोर्ट पूर्वांचल युग संवाददाता प्रमोद विश्वकर्मा