कठूमर ।दिनेश लेखी। उपखंड मुख्यालय के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई।
प्रधानाचार्य बीना मीणा ने बताया कि विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की बैठक में 21 सदस्यों ने भाग लिया। कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिसमें विद्यालय की दुकानों का किराया जो कि पिछले 20-22 बर्षो से नहीं बढाया गया उसे बढ़ाकर एसडीएमसी के माध्यम से तय किया गया साथ ही जो दुकानदार बढ़े हुए किराए को देने से मना करेगा उसको नोटिस देकर दुकान खाली कराने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिया गया।तथा भविष्य में विद्यालय को आवश्यकता होने पर दुकान खाली कराई जाएंगी यह निर्णय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों की सहमति से लिया गया।
दूसरा वर्तमान में विद्यालय में 1 से 12 तक कक्षायें संचालित हैं। परंतु विद्यार्थियों को मात्र 6 कक्षा कक्ष अध्ययन के लिए उपलब्ध है। इस हेतु विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की दुकानों के किराए राशि से विद्यालय भवन के पश्चिम भाग में खाली पड़ी हुई जगह में एक कक्षा कक्ष बनवाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में सरपंच शेरसिंह मीणा, हीरालाल जाटव ,अजय जाटव ,झब्बू राम शर्मा मास्टर , घुग्गलराम मास्टर एवं स्कूल स्टाफ और दुकानदार मौजूद रहे।