परतावल 28 दिसंबर। लखनऊ में 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर उत्तरप्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से मिलकर पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने पनियरा विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु निम्न मुद्दों पर चर्चा किया।
विधायक ने कहा कि 1- पनियरा विधानसभा क्षेत्र के ‘डोमरा – जर्दी’ बंधे का पिच्चीकरण एवं दुरुस्तीकरण कार्य जनहित में आवश्यक है। बाढ़ के समय रेट होल के करण बांध से रिसाव होने के कारण बाढ़ के हालात पैदा हो जाते है। जिससे बंधों के समीप स्थित गावों काफी दिक्कत उत्पन्न हो जाती है, फसलों की क्षति भी होती है। कहा कि
2 – पनियरा एवं परतावल के ब्लॉक के मध्य तहसील की स्थापना की जाय। 3- पनियरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाने का प्रस्ताव दिया।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने जनहित में होने वाले इन सभी कार्यों पर आवश्यक रूप से विचार करने का आश्वासन दिया। इसी क्रम में पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने आज लखनऊ में माननीय नगर विकास मंत्री ए०के० शर्मा जी से भी भेंट कर पनियरा विधानसभा क्षेत्र के नव सृजित नगर पंचायत परतावल एवं नगर पंचायत पनियरा जल निकासी हेतु 2-2 किलोमीटर नाले के निर्माण कार्य का प्रस्ताव दिया एवं माननीय जल शक्ति तथा बाढ़ नियंत्रण मंत्री व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह जी से मिलकर पनियरा विधानसभा क्षेत्र के डोमरा- जर्दी बंधे का पिच्चीकरण एवं दुरुस्तीकरण का प्रस्ताव दिया जिसमें मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द कार्य शुरू होगा।
सम्पूर्ण जानकारी विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव द्वारा प्राप्त हुई।