वीआईपी एवं वीवीआइपी लोगों के लिए भी ढाबे में खाने की सुविधा उपलब्ध है
महराजगंज जनपद के कतरारी चौराहे पर खुल गया प्रधान जी का ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट जिसका उद्घाटन पूर्व ग्राम प्रधान बड़हरा बरईपार राजकुमारी देवी के हाथों से फीता काटकर किया गया। प्रधान जी ढाबा के प्रोपराइटर पंकज जायसवाल ने बताया हमारे यहां सभी प्रकार की मिठाइयां ,चाय, कॉफी ,कोल्ड ड्रिंक, खाने में *मांसाहारी* हांडी मटन, दो प्याजा, चिकन तंदूरी, चिकन बिरयानी, चिकन लॉलीपॉप ,चिकन कोरमा, कीमा कलेजी, मछली फ्राई अंडाकरी,चावल फ्राई, सादा चावल, तंदूरी रोटी,रुमाली रोटी ,सादा रोटी, *शाकाहारी* खाने वालों के लिए शाही पनीर ,पनीर मसाला, पनीर टिक्का, पनीर दो प्याजा, मशरूम की सब्जी, हरी सब्जी, दाल फ्राई, उपलब्ध है खाने के शौकीन लोग वातानुकूलित प्रधान जी के ढाबे मे आ सकते हैं पंकज जयासवाल ने बताया हमारे यहां खाना बनाने के लिए कोलकाता से भंडारीयों को बुलाया गया है जो ग्राहकों को अच्छे से अच्छा व स्वादिष्ट पौष्टिक खाना बनाकर खिलाएंगे जायसवाल ने बताया ढाबा खोलने का उद्देश्य है ग्रामीण लोगों को शहर जैसी सुविधा उपलब्ध कराना खाने के शौकीन परिवार के साथ मित्रों के साथ आकर मेरे ढाबे का स्वाद ले सकते हैं या फोन से आर्डर दे सकते है ग्राहक मनपसंद चीजें बनवा भी सकते है। मेरे ढाबे की सुविधा शौचालय, वातानुकूलित कमरे खाना खाने के लिए, लग्जरी कुर्सियां, बीआईपी टेबल, लग्जरी गाड़ियों एवं बाइक के लिए पार्किंग की सुविधा ढाबे में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था।