- आरआरसी भवन नहीं बनने दे रहे दबंग हल्का लेखपाल कानूनगो द्वारा पहले से ही चिन्हित किया जा चुका है जमीन
महराजगंज परतावल ब्लॉक के ग्रामसभा श्यामदेउरवा में ग्रामसभा की भूमि पर अवैध कब्जे के कारण आरआरसी निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। ग्राम पंचायत श्यामदेउरवां के प्रधान जनार्दन यादव ने गांव के राजकीय संपत्ति की भूमि पर अवैध रूप से काबिज दबंगों के खिलाफ समाधान दिवस पर शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने बताया कि बड़हरा बरईपार रोड पर स्थित सड़क खंती व राजकीय संपत्ति के नाम से जमीन है।आज वह जमीन काफी कीमती हो चुका है।जिसके कारण दूसरे गांव के कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। उक्त भूमि पर ग्राम पंचायत की ओर से आरआरसी सेंटर बनाए जाने का प्रस्ताव किया जा चुका है। मौके पर कब्जा करने वाले कुछ लोगों की ओर से अवरोध उत्पन्न कर विवाद की स्थिति बनाई जा रही है। इस संबंध में ग्राम प्रधान ने पुलिस एवं राजस्व विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की। वहीं ग्राम पंचायत सचिव गोपेश्वर पटेल के पत्र पर खंड विकास अधिकारी कार्यालय परतावल की तरफ से थानाध्यक्ष श्यामदेउरवां को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की अपील की। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई दबंगों द्वारा रातों-रात निर्माण कार्य जारी है।