बदलापुर कोतवाली क्षेत्र सरोखनपुर वार्ड नंबर 15 निवासी व काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में बीए (स्नातक) की छात्रा रिया जायसवाल को दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में टाॅप करने पर गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बिटिया को गोल्ड मेडल मिलने पर माता-पिता समेत क्षेत्रीय लोगों में भी खुशी का माहौल व्याप्त है और लोग सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं।जानकारी के अनुसार सरोखनपुर वार्ड 15 निवासी पूर्व प्रवक्ता इंटर कॉलेज बदलापुर राम लखन जायसवाल की पौत्री व राजीव जायसवाल की बेटी रिया जायसवाल बचपन से ही पढ़ाई करने में काफी होनहार रही है और पढ़ाई करने में काफी मेहनत करती रही। रिया ने हाई स्कूल वर्गो बालिका विद्यालय और इंटरमीडिएट की पढ़ाई के सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर से ही किया है। उसके बाद वह बीए (स्नातक) की पढ़ाई काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से करना शुरू किया। जहां बीए में टाॅप करने पर रिया को दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के दौरान वैज्ञानिक सलाहकार भारत सरकार अजय कुमार सूद के द्वारा गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मीडिया से बातचीत के दौरान रिया ने बताया कि वह आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। गोल्ड मेडल मिलने पर प्रोफेसर डॉ संजीव रतन जायसवाल, शिवरतन जायसवाल, डॉ दिलीप जायसवाल, विशाल जायसवाल, अभिनव जयसवाल, जसिका जायसवाल सहित क्षेत्रीय लोगों ने बधाई दी।