गोरखपुर।रेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले वह गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, केंद्रीय रेल मंत्री ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया, साथ ही स्टेशन के मॉडल और अन्य तैयारियां का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशनों के विकास कार्यों का जायजा लेते हुए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। जहां पर उन्होंने रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर पूर्वोत्तर रेलवे से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा करते हुये रेलवे में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी लिया।
उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं, रेलवे की बुनियादी ढांचे और आधुनिकीकरण से जुड़े विषयों पर चर्चा किया, गोरखपुर रेलवे स्टेशन को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के साथ रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। रेल मंत्री स्टेशन की साफ-सफाई और गोरखपुर रेलवे स्टेशन के डिजाइन को देखकर बेहद खुश नजर आये।
रेल मंत्री ने कहा गोरखपुर रेलवे स्टेशन के काम की आज मैंने समीक्षा की हैं, काम बहुत अच्छा चल रहा है, जिस काम की शुरुआत की गई, उस काम मे बहुत तेजी आई है। गोरखपुर रेलवे स्टेशन के डिजाइन को लेकर उन्होंने कहा कि यह गोरखपुर स्टेशन डिजाइन जो आपने देखा है, यह डिजाइन गोरखपुर की संस्कृत और विरासत को ध्यान में रखकर गोरखपुर रेलवे स्टेशन की डिजाइन बनाई गई है। पूर्वोत्तर रेलवे के विकास का काम बहुत तेजी से चल रहा है और मैं रेगुलरली इसका रिव्यू करता रहूंगा
गोरखपुर एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल बनाने को लेकर रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे और एयरपोर्ट की व्यवस्था को जोड़कर यह देखा जा रहा है कि क्या यहां एक ऐसा भी नया रेलवे स्टेशन बन सकता है, जो गोरखपुर एयरपोर्ट से लगा हुआ हो, एयरपोर्ट के डायरेक्टर और पूर्वोत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर दोनों लोगों को साथ बैठकर इसकी पूरी प्लानिंग करने के लिए कहा गया है, वह प्लानिंग करेंगे।
गोरखपुर रेलवे स्टेशन को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान अश्विनी वैष्णव ने कहा “गोरखपुर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा।” यह संकल्प प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है।