गोरखपुर। गोरखपुर के विकास की रफ्तार को और तेज करने के लिए सांसद रवि किशन शुक्ला ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने तीन अहम सड़क परियोजनाओं की मांग रखी और कहा कि इनके पूरा हो जाने से गोरखपुर न केवल औद्योगिक दृष्टि से बल्कि धार्मिक और व्यावसायिक गतिविधियों के लिहाज से भी बड़ी छलांग लगाएगा।
सांसद ने पहली मांग के तहत गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के सेक्टरों और विकसित हो रहे दक्षिणांचल औद्योगिक क्षेत्र को बेहतर संपर्क देने के लिए “गोरखपुर औद्योगिक परिपथ मार्ग” के नाम से नया फोरलेन सड़क निर्माण का प्रस्ताव रखा। यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग-24 और राष्ट्रीय राजमार्ग-27 को आपस में जोड़ेगी। सांसद ने कहा कि इस मार्ग के बनने से माल ढुलाई में सहूलियत होगी और सहजनवा कस्बे में लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी।
दूसरी मांग में सांसद ने गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-27) को फोरलेन से छः लेन करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि यह मार्ग 2010 में फोरलेन हुआ था, लेकिन अब यातायात का दबाव कई गुना बढ़ चुका है। इस मार्ग से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालु, बुद्ध सर्किट के पर्यटक और नेपाल की ओर जाने वाले मालवाहक वाहन गुजरते हैं। ऐसे में इसे छः लेन करना समय की जरूरत है।
तीसरी मांग के तहत सांसद ने गोरखपुर महानगर के अंदर सीधी और सुगम आवाजाही के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-24 (वाराणसी-गोरखपुर मार्ग) से जुड़ने वाला एक नया वैकल्पिक मार्ग विकसित करने की बात कही। उन्होंने सुझाव दिया कि पिपरौली और खोराबार के बीच राप्ती नदी पर पुल का निर्माण कर सिक्टौर चौराहा अथवा खोराबार तिराहा तक यह नया मार्ग बनाया जा सकता है। सांसद ने बताया कि ताल-नंदौर इलाके में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सहित कई बड़ी परियोजनाएं प्रस्तावित हैं, ऐसे में इस लिंक रोड की आवश्यकता और भी बढ़ जाती है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि इन प्रस्तावों पर जल्द ही विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
मुलाकात के बाद सांसद रवि किशन ने कहा— “गोरखपुर अब पूर्वांचल की औद्योगिक राजधानी बनने की ओर बढ़ रहा है। इन परियोजनाओं से गोरखपुर ही नहीं बल्कि आसपास के दस जिलों को सीधा लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाँच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य में गोरखपुर की भी बड़ी भागीदारी होगी।”